Sunday, April 13, 2008

सौंदर्य के आयुर्वेदिक मूलमंत्र (Ayurvedi Beauty Tips)

  • बेजान त्वचा बहुतबार त्वचापर आवश्यक तेल की कमी से चेहरा रूखा तथा बेजान दिखने की समस्यायें आती है। ग्लो याने चमकना सिमला उटी लेप हरहोज सुबह इस्तेमाल करने से ग्लो जरूर देखने को मिलता है।

  • अच्छा दिखने का समय हर एक की जिंदगी मे यह समय आ सकता है। सेफ्रोजाल, कुंकमादि, जीरा केअर, सेफ्रोमा यह चौसुत्री त्वचा के लिये विशेष गुणकारी है।

  • उत्तम शैम्पू अच्छा शैम्पू उसे कहते है, जो ज्यादा तेल ना सोखे। स्मार्ट ग्लो कोरफड युक्त शैम्पू उसे मॉइश्चायरिंग गुनो के कारण ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। पुरुष वर्ग तो यह शैम्पू हररोज इस्तेमाल कर सकते है।

  • हररोज सोते समय फ्रूट स्पेशलिटि से चेहरा साफ करें। आत्मंडहनी लोशन लगाये। रोज १ ग्रिन-एक्स कँपसूल ले। आयुनुसार आने वाली थकान त्वचा पर नहीं दिखेगी।

  • पैरों की जलन बहुत तकलिफदेह ऐसा यह प्रकार झिनलेप नामक मलहम रात में सोते समय पैरो पे मलते रहने से बहुत आराम मिलता है।

  • जलवा दिखा दे सवेरे सिमला उटी लेप, रात में, निशा हर्बल कुकुमुंदि तेल, सेफ्रोमा, सप्ताह में एक बार, बाहर से आने पर फ्रूट स्पेशिलिटी क्लिजिंग वापरते रहीये और किसी भी मौके पर अपने अप्रतीम सौंदर्य से इंप्रेशन मारीये।।

No comments: