Tuesday, June 10, 2008

जरा हंस भी लो यार!!!अरे हंसो तो....

इस कदर हम आपको चाहते है
दुनिया वाले देख के जल जाते है
यूं तो हम सभी को बेवकूफ बनाते है
पर आप थोड़ा जल्दी बन जाते है।



अर्ज किया है,
यशोमती मइया से बोले नंदलाला
वाह!!वाह!!
यशोमती से बोले नंदलाला
माँ
टाटा स्काई लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला।



रावणः माई भिक्षाम देही
महिलाः लो स्वामी
रावणः रेखा के पार आओ
(महिला आ जाती है)
रावणः हा!हा!हा! मै भिक्षुक नहीं रावण हूँ
महिलाः ही!ही!ही! मैं भी सीता नहीं कामवाली हूँ।



दिल का कहा एक काम कर दो
प्यारी सी मुस्कान मेरे नाम कर दो
आज दुनिया पर एक एहसान कर दो
घर से नहा कर नकलो
और पूरी कॉलोनी को हैरान कर दो



एक आदमी की बीवी खो गई
वो राम मंदिर गया
बोला भगवान मेरी बीवी खोज दो
भगवान बोले
पास के हनुमान मंदिर जा
मेरी भी उन्हीं ने खोजी थी।



लब सिल जाते है
जब तुम सामने आते हो
दिल धड़कता है जब निगाहे मिलाते हो
सांस रुक जाती है जब मुस्कुराते हो
भूत हो क्या इतना क्यों डराते हो



लड़काः बस, ट्रेन और लड़की एक जैसे ही होते है एक जाती है दुसरी आ जाती है।
लड़कीः लड़के आटोरिक्शा और टैक्सी जैसे होते है एक बुलाओ चार चले आते है।



जब आप आईना देखते हो
तो आईना बोलता है
Beautyful, Beautyful
जब आईने से दुर जाते हो
तो आईना बोलता है
Aprilful, Aprilful

14 comments:

आलोक साहिल said...

बहुत खूब तृप्ति,अच्छा लगा आपका हंसाने का यह प्रयास इसितारह आगे बढ़ते रहिए.
आलोक सिंह "साहिल"

कुश said...

:) हा हा हा

Shiv said...

khoob hanse...din achchha jaayega aaj.

सोनाली सिंह said...

हा, हा, हा ; मज़ा आ गया ! अच्छा है,लिखती रहों ! शुभकामनाओं सहित....

हरिमोहन सिंह said...

अच्‍छा लगा हंसी आई

Shuaib said...

हसाने का शुक्रिया

http://shuaib.in/chittha

PD said...

bahut badhiya.. :)

अजय कुमार झा said...

are wah, roj roj kee gambhee baaton ke beech aapke hasne hasaane ke naye andaaz ne tript kar diyaa.

mamta said...

:) :)
बहुत ही बढ़िया और खूब हँसाया तुमने।

सुशील छौक्कर said...

हम नही हँसे खैर प्रयास अच्छा था। ऐसे ही हँसते रहो और हँसाते रहो।

Udan Tashtari said...

हा हा!!! और लाओ :)

pallavi trivedi said...

nice jocks...but pahle sune hue the. kuch naya lao na...waise maza aaya.

पी के शर्मा said...

हंसे हंसे और खूब हंसे।
एक ब्‍लॉग चौखट उसे भी पढ़ना हंसी में इजाफा हो जायेगा।

बालकिशन said...

हा हा हा.
बहुत खूब.
मज़ा आ गया.