माँ जो कि दुनिया का सबसे छोटा शब्द है पर इसका ओहदा इतना बड़ा है कि माँ की तुलना भगवान से की जाती है। माँ जो हमें जन्म देती है और इतना काबिल बनाती है कि हम अपने पैरो पर खड़े हो सके। मुझे जब पहले मालूम नही था कि मदर्स डे भी मनाया जाता है तो मै हमेशा सोचती थी कि मम्मी लोगों के लिये कोई न कोई दिन होना चाहिये जिसे हम उनके नाम पर सेलिब्रेट कर सके पर जब पता चला तो मुझे बहुत खुशी हुई। मैनें अपनी मम्मी को गिफ्ट दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। ये तो हुई पिछले साल की बात क्योंकि मुझे पिछले साल ही पता चला कि मदर्स डे मनाया जाता है इस साल भी मैं अपनी मम्मी को गिफ्ट दूंगी। आप भी अपनी मम्मी को सर्प्राइस गिफ्ट दीजियेगा और ये देखियेगा कि वो कितनी खुश हो जाती है। रिश्ता चाहे माँ-बेटे का हो या माँ-बेटी का होता तो एक ही है माँ सभी के लिये एक होती है।
तो भई, हफ्तों की थकान, महीनों की टेंशन और सारी चिंतायें भूलकर आज यानि 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट कीजिये बड़े जोर-शोर से अपनी मम्मी को खुश कीजिये एक प्यारा सा तोहफा लीजिये और उन्हें देकर उनका आशीर्वाद और उनकी दुआयें प्राप्त कीजिये। कहते है माँ की दुआ हमेशा काम आती है तो फटाफट जाइयें कोई गिफ्ट कार्नर। एक प्यार सा गीत है जो माँ के लिये ही है
क्या आप सुनेंगे नहीं?
आप सभी को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
बहुत सुंदर बेहद प्यारा
बहुत अच्छे भाव !!
तृप्ति बिटिया , पहली बार यहाँ आना हुआ. आपका ब्लॉग तो बहुत प्यारा है.
आज मातृदिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भेजते हैं.
वाकई, आँख भर आई.
मातृदिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ.
Post a Comment